Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 16, 2020

पुलिस द्वारा खनन माफियाओं के विरूद्ध की कड़ी कार्यवाही, मोबाईल लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल किया बरामद

शिवपुरी-अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ग्वालियर राजाबाबू सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर और एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास निरी.मनीष कुमार शर्मा द्वारा अवैध उत्खनन कर्ताओं के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

इसी अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी बदरवास द्वारा सिंध नदी से रेत लेकर निकलने वाले सभी घाट घुरवार, रिजोदी, लिलवारा, सडबूढ को जेसीबी से खुदवा दिया है और सारे मार्ग बंद कर दिए हैं। इस दौरान जिला खनिज अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा भी अपने दल के साथ उपस्थित रहे। इसके पूर्व भी निरंतर अभियान चलाते हुए थाना प्रभारी बदरवास द्वारा बीती 12 जून को सिंध नदी के घाटों पर छापामार कार्रवाई की इस दौरान दो ट्रैक्टर चालकों शिवराम पुत्र भरोसा केवट एवं हल्के पुत्र रघुवीर यादव निवासीगण ग्राम सड़ अवैध रूप से रेत भरकर ले जाते हुए मिले

 जो पुलिस दल को देखकर रेत फैंक कर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पुलिस दल ने घेरकर पकड़ लिया और दोनों ट्रैक्टरों को जप्त किया गया, अवैध उत्खनन कर्ताओ को सूचना देने वाले धर्मेंद्र केवट एवं हेमंत जाटव को भी पुलिस ने 151 जाब्ता फौजदारी में गिरफ्तार किया था। इसके बाद 13 जून को थाना बदरवास पुलिस ने ग्राम छोटी घुरवार पर छापामार कार्रवाई कर एक ट्रैक्टर चालक सनीपाल पुत्र विक्रम सिंह यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम चंदेरा थाना सिरसी जिला गुना को पकड़कर अवैध रूप से रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली जप्त की गई । 

15 जून को थाना बदरवास पुलिस टीम ने रात करीब 02:00 बजे मुखबिर की सूचना पर से ग्राम साढऱ से रेंजाडांग के बीच आम रोड पर लीलैंड डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 1474 को रोककर चैक किया तो उसमें बजरी भरी मिलीए जिस पर से डंपर को मौके पर ही जप्त कर आरोपी यशपाल पुत्र बेताल सिंह यादव निवासी ग्राम रिजोदी को गिरफ्तार कर धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय कोलारस के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 यह प्रकरण शिवपुरी जिले में इस वर्ष पंजीबद्ध होने वाला रेत चोरी का पहला प्रकरण है। थाना प्रभारी बदरवास मनीष कुमार शर्मा ने आम लोगों से यह अपील भी की है कि अवैध उत्खनन  एवं परिवहन से संबंधित सूचना तत्काल आने पर दें जिससे अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध शीघ्रता से कार्रवाई की जा सके। थाना बदरवास पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन कर्ताओं में भय व्याप्त हो गया है।

सीसीटीव्ही से खंगाले फुटेज तो घर से दबिश देकर पकड़े दो आरोपी
शिवपुरी-बीती 14 जून को फरियादी विनय पुत्र हरिविलास रजक निवासी पुरानी कलारी के पास फतेहपुर शिवपुरी का लूटा गया मोबाईल पुलिस ने आरोपियों के साथ बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया और घटना के कुछ घंटों बाद ही थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी सहित लूटा गया मोबाईल भी जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.बादाम सिंह यादव द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तथा आरोपियों की पतारसी के प्रयास किए। इसी क्रम में 15 जून को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक दिन पहले 14 जून को हुई फरियादी विनय रजक से गुरूद्वारे के पास से मोबाईल छीनकर भागने वाले आरोपी आकाश योगी और गोलू योगी हैं जो इस समय अपने घर पर छिपे हैं उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली तत्काल पुलिस टीम को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी आकाश पुत्र परमानंद योगी उम्र 19 साल एवं गोलू उर्फ राहुल पत्रु संजय योगी उम्र 20 साल निवासीगण तारकेश्वर कालोनी शिवपुरी को दबोचकर पूछताछ की तो उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बाद पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमके 4813 और लूटा गया मोबाइल विधिवत बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि.रामेश्वर शर्मा, सउनि आबिद खान, आरक्षक नरेश, भूपेन्द्र, सियाराम, हरिकिशोर एवं आरक्षक चालक शरद की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment