एसडीएम, नपा सीएमओ, टीआई व यातायात प्रभारी निकले बाजार में, दुकानों पर की कार्यवाही
शिवपुरी- कोरोना काल के समय शासन के नियम निर्देशों की अव्हेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस का निरंतर चालानी अभियान जारी है। इसी क्रम में शहर के मध्य गांधी चौक पर देर सायं को यातायात विभाग में पदस्थ ट्रैफिक सूबेदार गायत्री इटौरिया द्वारा अपने ट्रैफिक स्टाफ के साथ कोरोना काल के समय जारी नियम निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर अभियान चलाया गया जिसमें शहर के बीच से गुजरने वाली वह महिलाऐं व युवतियां जो चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही थी ऐसी युवतियों और महिलाओं के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई जिसमें मास्क ना लगाने पर महिलाओं के खिलाफ भी 100-100 रूपये के चालान काटे गए साथ ही उन्हें निर्देशित भी किया गया कि वह भविष्य में कोरोना काल के समय जारी नियम निर्देशों का पालन करें और होने वाली इस तरह की असुविधा से बचें साथ ही कोरोना के समय दिए गए नियमों के तहत हाथों को सेनिटाईज और सोशल डिस्टेंसिंग व चेहरे पर मास्क आवश्यक रूप से लगावे। इस दौरान करीब 50 से अधिक महिलाओं के चालान सूबेदार गायत्री इटौरिया द्वारा काटे गए।
प्रशासनिक टीम ने बाजार में दुकानदारों के काटे चालान
इसी क्रम में शहर के बाजार में प्रशासनिक टीम भी निकली जिसमें एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, नगर पालिका सीएमओ के.के.पटैरिया, थाना कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव व यातायात प्रभारी रणवीर यादव नगर पालिका व पुलिस प्रशासन के साथ नगर के बाजारों में निकली। यहां कोर्ट रोड़, गल्र्स स्कूल के सामने, टेकरी गली व सदर बाजार आदि क्षेत्रों में पुलिस ने उन दुकानदारों के चालान काटे जो दुकानों पर अपना व्यापार करते समय जारी नियम निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे जिसमें कई दुकानदारों के पास रजिस्टर नहीं मिला तो किसी के पास सोशल डिस्टेंसिंग और कई ग्राहक के हाथों को सेनिटाईज नहीं किया गया। इस तरह की लापरवाही को देखते हुए शहर के बाजार में निकली प्रशासनिक टीम ने अनेकों दुकानों के चालाने काटे और उन्हें नियम निर्देशों का पालन करने को लेकर समझाईश दी अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment