Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 4, 2020

जल प्रभारी सीमित संसाधन के बाबजूद भी संभाले है पेयजल पानी की पूर्ति

शिवपुरी। एक ओर जिले भर में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है और नगर परिषद से लेकर नगर पालिका लोगों को पानी पिलाने मे नाकाम साबित हो रही है। शहर  कई वार्डो के बोर भी अब साथ छोड़ चुके है, जल स्तर गिरने से लोगो को उनसे भी पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा है। इस बार नगर पालिका ने  प्रायवेट टेंकर से भी अनुबंध नही किया है, पानी सप्लाई के लिए हवाई पट्टी ओर कई जगह हाईडेंट बनाये जाते थे

 जिनसे शहर के पानी की सप्लाई की जा थी परंतु इस बार हाईडेंट भी शरू नही किये गए है, ऐसी स्थित में अब शहर में पानी की सप्लाई का एक जरिया मात्र पुराने बस स्टैंड का  हंडेन्ट ही है जिससे पानी की सप्लाई टेंकरो माध्यम से 39 वार्डो में मात्र सात टेंकरो से की जा रही है, ऐसी स्थित में प्रशासनिक अधिकारी से लेकर नेता, पत्रकारों को उन्ही टैंकर से पानी देना पड़ता है बाजूद इसके बस स्टैंड कार्य कर रहे कर्मचारियों के द्वारा सफलता पूर्वक पानी की सप्लाई की जा रही है जबकि शिवपुरी में हाल स्थिति में एक भी टैंकर चालू नहीं हुआ है जो पिछले साल तक लगभग 2 से 3 करोड रुपए खर्च कर कर लगाए जाते थे उसके बावजूद भी शहर को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो रहा है जिसकी व्यवस्था की कमान  कर्मचारी रोहित संभाले हुए हैं।  

No comments:

Post a Comment