Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 23, 2020

जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा ने ऑनलाइन "फेवीक्रिल" के द्वारा "ब्लू पॉटरी पर वर्कशॉप" का आयोजन


रोजगार प्रदान कर स्वावलंबी बनाने की अनूठी कला का दिया प्रशिक्षण
शिवपुरी- ऑनलाईन घरों में रहकर ही प्रतिभावान बनने का अनूठा आयोजन समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा के द्वारा की गई। जिसमें संस्था अध्यक्ष श्रीमतीप्रियंका शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा द्वारा ऑनलाइन "फेवीक्रिल" के द्वारा "ब्लू पॉटरी पर वर्कशॉप"  का आयोजन किया गया

 इसमें प्रशिक्षक के रूप में पारुल अग्रवाल मौजूद रहीं जिन्होंने इस ऑनलाईन प्रतियोगिता के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को मोटिवेट किया और उन्हें समझाया कि वह किस प्रकार से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सकती है। इस दौरान स्वयं फेवीक्रिल की सर्टिफाइड ट्रेनर पारुल अग्रवाल ने ऑनलाईन होते हुए बताया कि ब्लू पॉटरी जो राजस्थान की ट्रेडिशनल कला है उसे हम फेवीक्रिल के कलर्स के द्वारा कितनी आसानी से कर सकते हैं और ऑनलाइन के माध्यम से इस कला का प्रशिक्षण दीया जो कि टेराकोटा प्लेट पर करके दिखाया और उन्होंने हमें बहुत सी चीजों की जानकारी भी दी

 कि जो हम फेवीक्रिल कलर के द्वारा कर सकते हैं और अपने घर को किस तरह सजा सकते हैं। इस वर्कशॉप में महिलाओं ने इस कला को बहुत अच्छी तरह से सीखा और समझा। जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा संस्था अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे ने बताया कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार देना है जिससे वह यह कला सीख कर अपना कार्य कर सकें और घर परिवार में अपना सहयोग दे सकें।

No comments:

Post a Comment