ग्वालियर की तान्या शर्मा, प्रियंका गुप्ता शिवपुरी और प्रिया शर्मा रही अव्वल
शिवपुरी-लॉकडाउन के दौरान बौद्धिक व रचनात्मक कार्योंे को लेकर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा विभिनन प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में जेसीआई शिवपुरी किरण संस्था अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन 5.0 की शुरूआत के पूर्व ही जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा ऑनलाईन जनता की आह्वान पर एक बार फिर से लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंतिम तिथि तक पंजीयन किए गए प्रतिभागियों ने भाग लिया और लूडो के खेल में रोचकता दिखाई। इन्हीं प्रतियोगियों के विजेताओं की घोषणा गत दिवस की गई जिसमें लूडो खेल के विजयी प्रतिभागियों में ग्वालियर और शिवपुरी के प्रतिभागी शामिल है इनमें तान्या शर्मा ग्वालियर से, प्रियंका गुप्ता शिवपुरी से और प्रिया शर्मा ग्वालियर से है इन तीनों ही प्रतिभागीयों ने बेहतर खेल के माध्यम से प्रथम स्थान ग्रहण किया है यह पूरा गेम 10 घंटे बैठकर खिलाया गया जो 12 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक चला, इस गेम को ऑर्गेनाइज सेक्रेटरी सौम्या गुप्ता और साथ ही ध्रुव गुप्ता और तान्या गुप्ता के द्वारा करवाया गया। इन विजयी प्रतिभागियों को आगामी समय में जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। विजयी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाऐं दी कि उन्होंने लॉकडाउन के समय का पूरा फायदा उठाया और उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment