Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 5, 2020

भारत विकास परिषद ने पौधे वितरण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

शिवपुरी-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनूठा कार्यक्रम शहर के मध्य समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के तत्वाधान में मनाया गया। जहां संस्था अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्त्ल सहित संस्था के पदाधिकारियों ने पौधे एकत्रित कर शहर के बीच माधवचौक चौराहे पर एक स्टॉल टोडरमल पेट्राल पंप पर लगाई और यहां सैकड़ों लोगों को विभिन्न प्रजातियों के हरे-भरे व छायादार पौधे एक-एक कर वितरित किए।

 इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल, कोषाध्यक्ष समीर सक्सेना परिषद के सदस्य गण राजेश सिंघल नवीन मालिक सुकेश मित्तल जितेंद्र राणा धर्मेंद्र पुनीत आदि मौजूद रहे। यहां से गुजर रहे बाईक चालक-माताऐं बहिनों व छोटे-छोटे बच्चों को भी  यह हरे-भरे पौधे प्रदान किए साथ ही इन्हें सरंक्षित करने का संकल्प भी लिया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने घरों में एक पौधा रोपने का संकल्प लेते हुए भारत विकास परिषद की लगाई गई स्टॉल से पौधा प्राप्त किया। इस अनुकरणीय कार्य में शहरवासियों के इस सहयोग के प्रति संस्था द्वारा आभार व्यक्त भी किया गया।

No comments:

Post a Comment