Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 5, 2020

पान मसाला कारोबारियों ने समस्याओं को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी-शहर के तमाम पान, मसाला कारोबारी जो इन दिनों लॉकडाउन के हालातों में अपने व्यापार नहीं कर पा रहे है जबकि पूरा बाजार खुला हुआ है ऐसे में इन हालातों को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करने हेतु  पान मसाला कारोबार अपनी समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन लेकर डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता के पास पहुंचे। 

जहां इस कारोबार के व्यापारी अनिल डेंगर, रमन अग्रवाल आदि सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन में बताया कि वह शासन के नियम निर्देशों का पूर्णत: पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन देखने में आ रहा है कि पान-मसाला बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है जबकि भिण्ड, राजगढ़ व अन्य जिलों में पान-मसाले पर किसी तरह के व्यापार पर कोई प्रतिबंध नहीं है इसलिए शिवपुरी जिले में भी पान-मसाला कारोबार करने की अनुमति दी जाए और इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी हों ताकि पान-मसाला कारोबारी अपना व्यापार सुरक्षित और शासन के नियम निर्देशों के तहत कर सकें, 

अपनी पीड़ा बताते हुए अनिल डेंगरे ने बताया कि कई बार देखने में आया है कि दूर-दराज का ग्रामीण जब पान-मसाला लेकर अपने गांव की ओर जाता है तो अक्सर वह पुलिस चैकिंग के दौरान पकड़ लिया जाता है और उसे शोषण का शिकार होना पड़ता है यदि जिला प्रशासन आदेश जारी कर पान-मसाला कारोबार को करने की अनुमति दें तो यह हम कारोबारियों के हित में होगा। इस पर डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन लेकर मामले को कलेक्टर के पास पहुंचने का भरोसा दिया और हर संभव सहयोग की बात जिला प्रशासन की ओर से कही गई। 

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में शुभांगी टेडर्स, गहोई एजेंसी, श्रीनाथ गिफ्ट सेंटर, चौरसिया पान भण्डार, धर्मेन्द्रग, स्नेह जैन, पॉपुलर स्टोर्स, गौतम किराना, भोला ब्रदर्स, राजेश स्टोर्स, डायमण्ड स्टोर्स व गिर्राज ट्रेडर्स आदि के संचालक शामिल है।

No comments:

Post a Comment