Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 21, 2020

इंजी.अवधेश सक्सेना काव्य रत्न से सम्मानित


शिवपुरी-शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकार इंजी.अवधेश सक्सेना को अखिल भारतीय सृजन शील रचनाकारों के मंच काव्यांकुर साहित्यिक मंच ने अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में उत्कृष्ट रचना पाठ करने पर काव्य रत्न की उपाधि से सम्मानित किया है ।


अभियंता विश्व, चित्रांजलि पत्रिकाओं के प्रधान संपादक, जल ग्रहण मार्गदर्शिका, हरियाली के अंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, पानी रोकने के आसान तरीके, निरोगी रहने के उपाय जैसी पुस्तकों के लेखक इंजी.अवधेश सक्सेना का नवीन गजल संग्रह अकेले सफर में ब्लू रोज पब्लिकेशन नई दिल्ली से प्रकाशित होकर अमेजन और फ्लिपकार्ट आदि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अगले महीने विक्रय के लिए उपलब्ध होगा एवं इसके बाद शीघ्र ही इनका छंद आधारित कविता संग्रह भी प्रकाशित होने जा रहा है।

 साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए इंजी. अवधेश सक्सेना ने कविता की एक मौलिक विधा प्रियामृतावधेश में कई रचनाएं कीं हैं जिन्हें काव्य क्षेत्र में अत्यधिक सराहा जा रहा है एवं अन्य कवि भी इस विधा में रचना करना पसंद कर रहे हैं। इंजी.अवधेश सक्सेना को काव्य रत्न से सम्मानित होने पर शहर के साहित्यकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं ।

 बधाई देने वालों में डॉ महेंद्र अग्रवाल, नवीन सक्सेना, विकास शुक्ल प्रचंड, राकेश मिश्रा, प्रेम शर्मा पाराशर, विजय सिंह मौर्य, आदित्य शिवपुरी, राजू यादव, दुर्गेश गुप्ता, अशोक सक्सेना, मणिकांत शर्मा, अजय राज सक्सेना, सतीश दीक्षित, पुष्पेंद्र बंसल, हर्ष श्रीवास्तव, राधा शरण शर्मा, राज कुमार चौहान, तरुण प्रताप सिंह तोमर, आदर्श परिहार, शशांक भार्गव, बसंत श्रीवास्तव आदि शामिल हैं। श्री अवधेश सक्सेना ने काव्यांकुर साहित्यिक मंच एवं बधाई देने वालों का आभार प्रकट किया है।

No comments:

Post a Comment