शिवपुरी-शहर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब न्यू ब्लॉक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के समीप खड़ा वर्षों पुराना पीपल का पेड़ एकाएक गिर पड़ा और इस पेड़ के गिरने से उसकी चपेट में आए वहां खड़ी एक स्कूटी और कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद नपा का अमला मौके पर पहुंचा और वहां गिरे पेड़ को हटाया गया साथ ही अवरूद्ध बना मार्ग वहां से सुचारू आवागमन उपलब्ध कराया गया। वहीं इस पेड़ के गिरने से वहां निवास करने वाले कई परिवार बाल-बाल बच गए अन्यथा किसी बड़ी जनहानि की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
जानकारी के अनुसार आज शिवपुरी में तेज आंधी के चलते अभी-अभी पेड़ के गिरने से एक एक्टिवा गाड़ी चकनाचूर हो गई, गनीमत यह रही जिससे एक्टिवा से विमल जैन मामा के परिवार के लोग शादी में जा रहे थे जैसे ही तेज आंधी आई तो वह गाड़ी बाहर लगाकर घर के अंदर पहुंच गए, पेड़ के गिरने से विद्युत लाइट भी चली गई और देखने वालों का मजमा लग गया, वही मौके पर शिवपुरी के सीएमओ पहुंच गए और पेड़ को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है वहीं विद्युत विभाग के जेएम श्रीवास्तव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार आज शिवपुरी में तेज आंधी के चलते अभी-अभी पेड़ के गिरने से एक एक्टिवा गाड़ी चकनाचूर हो गई, गनीमत यह रही जिससे एक्टिवा से विमल जैन मामा के परिवार के लोग शादी में जा रहे थे जैसे ही तेज आंधी आई तो वह गाड़ी बाहर लगाकर घर के अंदर पहुंच गए, पेड़ के गिरने से विद्युत लाइट भी चली गई और देखने वालों का मजमा लग गया, वही मौके पर शिवपुरी के सीएमओ पहुंच गए और पेड़ को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है वहीं विद्युत विभाग के जेएम श्रीवास्तव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
No comments:
Post a Comment