Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 26, 2020

देहात थाना पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान, की चालानी कार्यवाही

शिवपुरी-पुृलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में देहात थाना के नवागत थाना प्रभारी सुनील खेमरिया द्वारा शुक्रवार की देर सायं को थाना क्षेत्र परिसर से निकलने वाले दुपहिया वाहनों की चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया। 

स्थानीय कालीमाता मंदिर पर थाना देहात प्रभारी सुनील खेमरिया के नेतृत्व में एसआई राजीव दुबे व एएसआई सहित थाना देहात पुलिस बल द्वारा बैरीकेट लगाकर निकलने वाले वाहन चालकों को रोका गया और उनके वाहनों का निरीक्षण कर वाहन संबंधी कागजी दस्तावेज खंगाले जिस पर कई वाहन चालकों के पास दस्तावेज उपलब्ध ना होने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। 

इसके अलावा कई दुपहिया वाहन चालक चेहरे पर मास्क नहीं लगाए थे तो कईओं के वाहनों पर नम्बर प्लेट तक नहीं थी वहीं कई मिटे हुए नंबर और वाहन का बीमा ना होने के कारण भी दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए साथ ही निर्देशित किया गया कि वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेह हर समय उपलब्ध रखें और कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करें, वाहन पर तीन सवारी बिठाना भी नियम विरूद्ध है 

इसलिए ऐसे लोग जो एक वाहन पर तीन सवारी बैठे थे उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। थानाा प्रभारी सुनील खेमरिया द्वारा गत दिवस भी रात्रि के समय कई होटल-रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए गए थे और वाहन चालकों द्वारा नियमों का पालन ना करने पर उनके विरूद्ध आगे भी इस तरह की चालानी कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment