Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 21, 2020

मॉर्निंग क्लब ने भी मनाया योग दिवस और गलवान घाटी में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मॉर्निंग क्लब शिवपुरी के संरक्षक एड.विष्णु गोयल के निर्देशन में स्थानीय  छत्री रोड़ स्थित पर्यटन स्वागत केन्द्र परिसर में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वल्र्ड योगा डे पर योगा कराते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, एमआर संजय गुप्ता, तरूण अग्रवाल, संदीप वशिष्ठ ओमी जैन, विष्णु गोयल, प्रदीप साखला, सौरभ सांखला, वसीम साहब, हरिओम काका, धर्मेंद्र, डॉ.वीरेन्द्र गुप्ता आदि सहित अन्य स्थानीय लोग भी शामिल हुए।   इसके साथ ही दो बत्ती चौराहे पर सभी ने एकत्रित होकर लेह लद्दाख में चीनी झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को दो मिनिट मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी दी गई।


कोलारस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर युवाओं ने किया योग

कोलारस नगर में आज वल्र्ड योग दिवस के शुभ अवसर पर कोलारस के सभी नव युवकों ने रुचि रखकर  व्यायाम किया और साथ  ही गलवान घाटी में  शहीद हुए हमारे उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। जिस पर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा और कोरोना जैसी महामारी से स्वयं बचने और हमारे संपूर्ण देश को बचाने के लिए भी प्रयास किया। इस अवसर पर अमन तिवारी सहित अन्य युवा उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment