शिवपुरी-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा ने शनिवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत काम प्रारंभ हो गए हैं। इसमें श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सतनवाड़ा में तालाब निर्माण कार्य देखा और वहां श्रमिकों को जॉब कार्ड भी प्रदान किए। संबंधित अधिकारियों को समय पर तालाब निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने ग्राम पंचायत बाडा के ग्राम सेवढ़ा, ग्राम पंचायत महेश्वर के ग्राम बेडरी पहुंचकर भी कार्यों का जायजा लिया और वहां पर कार्य कर रहे श्रमिकों से चर्चा की। उन्होंने सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए समझाइश दी। उन्होंने बताया कि काम के दौरान भी एक दूसरे से दूरी बनाकर काम करना है। सभी को मास्क जरूर लगाना है। और दिनभर में कई बार अपने हाथों को साबुन.पानी से अच्छी तरह साफ करें। उन्होंने कहा कि हम जितनी सावधानी बरतेंगे उतना ही स्वयं का और अपने परिजनों का बीमारी से बचाव कर पाएंगे।
No comments:
Post a Comment