Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 21, 2020

जिम संचालकों ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

शिवपुरी-लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक में भी जिमों के बंद होने को लेकर न्याय की मांग करते हुए जिम संचालकों ने पहले कलेट्रेट पर प्रदर्शन किया और जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज रविवार को जिम संचालकों ने सड़कों पर उतरकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई। 

जिम संचालक हर्षवर्धन सिंह रघुवंशी ने कहा कि हमारा भी परिवार और स्टाफ का भी घर-परिवार है ऐसे में हम जिमों के माध्यम से अपने घर-परिवार का पालन पोषण करते है लेकिन प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के हालातों के बाद अब जब अनलॉक शुरू हो गया है तो 20 दिन बीतने के बाद भी हमें जिम खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही जिससे हम आर्थिक संकट से जूझ रहे है। इसके साथ ही जिम संचालकों ने जिला प्रशासन से पुन: आग्रह किया है कि वह शासन के नियम निर्देशों कें मुताबिक अपनी जिमों का संचालन करेंगें इसके लिए शीघ्र जिम खोलने की अनुमति दी जाए। इस प्रदर्शन में शहर में जिम संचालन का कार्य करने वाले अन्य जिम संचालकों ने भी साथ दिया और शहर के माधवचौक चौराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment