Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 25, 2020

एसडीएम ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया

शिवपुरी-एसडीएम अरविंद बाजपेई ने आपदा प्रबंधन की तैयारियां देखने के लिए गुरुवार को कई स्थलों का निरीक्षण किया। साइन बोर्ड लगाने और आपदा प्रबंधन के लिए उपयोगी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपदा के समय तत्काल राहत और बचाव कार्य किया जा सके। उन्होंने सुलतानगढ़ वॉटरफॉल पहुंच कर निरीक्षण किया और आपदा प्रबंधन की तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों एवं आसपास के नागरिकों से भी चर्चा की और पिछले वर्ष की स्थिति पर चर्चा की।


जिले में बरसात के दिनों में बाढ़ एवं आपदा से प्रभावित होने वाले स्थानों पर आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा दिए गए थे। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अपने अनुविभाग में ऐसे स्थल चिन्हित कर पूर्व तैयारी रखने को कहा है। ऐसे गांव जहां वर्षा के दिनों में जलभराव की समस्या होती है और जिले के कई पर्यटक स्थल जहां सैलानी पहुंचते हैं और जल स्तर अधिक होने के कारण खतरे की संभावना रहती है। ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment