Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 1, 2020

जिला आबकारी अधिकारी ने लॉकडाउन में मानव सेवा में दिया अहम योगदान


शिवपुरी-एक ओर जहां लाखों प्रवासी मजदूर अपने घरों को जा रहे है वहीं दूसरी ओर इन प्रवासी मजदूरों के लिए सेवा भाव में जुटी समाजसेवी संस्थाओं और पड़ौरा गुरूद्वारा द्वारा पड़ौरा चौराहे पर की जा रही अनुकरणीय सेवा से जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले इतने प्रभावित हुए कि उन्हेांने अपने मासिक वेतन की राशि निकालकर इस सेवा कार्य में दान कर दी। जिला आबकारी अधिकारी श्री मैकाले द्वारा 40 हजार रूपये की राशि गुरूद्वारा पड़ौरा में दान की गई और इस तरह उन्होंनें लॉकडाउन के हालातों में मानव सेवा में अहम योगदान देेने का कार्य किया। हालांकि इस दौरान जब उन्हें दिए गए सहयोग को लेकर जब गुरूद्वारा प्रांगण में प्रवासी मजदूरों के लिए लगाए गए लंगर पश्चात सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया तो उन्हेांने कहा कि सम्मान के असल हकदार तो वह है जो इन लाखों प्रवासी मजदूरों की सेवा मे दिन रात जुटे हुए है ऐसे में इन्हें सम्मान मिलना ही हमारा सम्मान है। इस तरह अपने सेवा कार्य को समर्पित करते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री मैकाले के द्वारा किए गए दान के प्रति गुरूद्वारा प्रबंधन ने जहां आभार जताया तो वहीं दूसरी ओर हरेक सेवा कार्य करने वालों ने भी उनके इस प्रयास को सराहा है।

No comments:

Post a Comment