Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 5, 2020

भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प


शिवपुरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जामुन का पौधा लगाकर प्रकृति का संरक्षण करने का संकल्प लिया। श्री शर्मा ने बताया कि हर मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसके देखरेख की जिम्मेदारी उसी प्रकार लेना चाहिए जिस प्रकार से वह अपने परिवार की देखरेख करता है। एक पेड़ बरसों बरस तक जीता है और वातावरण को शुद्ध करने के साथ ही हमें प्राण वायु ऑक्सीजन देता है। धूप से बचाव करता है और प्रकृति की शोभा बढ़ाता है।

 गिर्राज शर्मा ने कहा कि पेड़ पक्षियों को आश्रय देता है। वातावरण को शुद्ध करता है भोजन के लिए फल देता है बीमारियों से लडऩे के लिए औषधि देता है आने वाली पीढ़ी की रक्षा के लिए उनकी जहरीली सांसों से मुक्ति के लिए हम सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि हर व्यक्ति अपने आसपास उचित स्थान देखकर पौधा लगाएं और उसके संरक्षण  कर इस धरती को और हम सभी के जीवन को बचाने के लिए अहम भूमिका निभाएं।

No comments:

Post a Comment