-वाओ वोमनिया 2020-
शिवपुरी- भारतीय परिधानों को बढ़ावा देने के लिए आज की बेटियां सामाजिक संस्था ग्वालियर द्वारा आयोजित वाओ वोमनिया ऑनलाइन में प्रतियोगिता में शिवपुरी की प्रतिभागियों ने बाजी मारी और सभी प्रमुख आवार्ड अपने नाम किए। वाओ वोमनिया 2020 प्रतियोगिता को जेसीआई आदर्श ग्वालियर और जेसीआई डायनेमिक की सचिव शशि शर्मा ने प्रमोट किया।
प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसमें संस्था की अध्यक्ष विजेता चौहान ने भारतीय परिधान साड़ी को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन रखा। इस प्रतियोगता में शिवपुरी सहित देश विदेश की लगभग 800 महिलाओं ने भागीदारी की।
प्रतियोगिताओं में शिवपुरी की प्रतिभागियों ने सभी प्रमुख आवार्ड अपने नाम किए जिनमें वाओ वोमनिया टैग का आवार्ड सोनिया सांखला, बेस्ट फोटोजेनिक लुक के लिए रंजना शर्मा, मोस्ट स्टायलिश लुक के लिए शशि शर्मा, मोस्ट ब्यूटीफुल आईस के लिए मणिका शर्मा, बेस्ट हेयर स्टाइल के लिए रेनू शिवहरे, बेस्ट ऐलीगेंट लुक के लिए अनुश्री चतुर्वेदी ने खिताब जीता। इस कार्यक्रम की सराहना मीनाक्षी माथुर पूर्व मिस एशिया पेसिफिक ने वीडियो के माध्यम से की।
शिवपुरी- भारतीय परिधानों को बढ़ावा देने के लिए आज की बेटियां सामाजिक संस्था ग्वालियर द्वारा आयोजित वाओ वोमनिया ऑनलाइन में प्रतियोगिता में शिवपुरी की प्रतिभागियों ने बाजी मारी और सभी प्रमुख आवार्ड अपने नाम किए। वाओ वोमनिया 2020 प्रतियोगिता को जेसीआई आदर्श ग्वालियर और जेसीआई डायनेमिक की सचिव शशि शर्मा ने प्रमोट किया।
प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसमें संस्था की अध्यक्ष विजेता चौहान ने भारतीय परिधान साड़ी को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन रखा। इस प्रतियोगता में शिवपुरी सहित देश विदेश की लगभग 800 महिलाओं ने भागीदारी की।
प्रतियोगिताओं में शिवपुरी की प्रतिभागियों ने सभी प्रमुख आवार्ड अपने नाम किए जिनमें वाओ वोमनिया टैग का आवार्ड सोनिया सांखला, बेस्ट फोटोजेनिक लुक के लिए रंजना शर्मा, मोस्ट स्टायलिश लुक के लिए शशि शर्मा, मोस्ट ब्यूटीफुल आईस के लिए मणिका शर्मा, बेस्ट हेयर स्टाइल के लिए रेनू शिवहरे, बेस्ट ऐलीगेंट लुक के लिए अनुश्री चतुर्वेदी ने खिताब जीता। इस कार्यक्रम की सराहना मीनाक्षी माथुर पूर्व मिस एशिया पेसिफिक ने वीडियो के माध्यम से की।
No comments:
Post a Comment