---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 9, 2020

पर्यावरण संरक्षण पर प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों ने उकेरे पर्यावरण को लेकर चित्र


ईस्टर्न हाईट्स स्कूल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेता हुए घोषित

शिवपुरी-प्रकृति और पर्यावरण इसे किस प्रकार से सहेजा जाए इसे लेकर शहर के हाईस्टर्न हाईट्स स्कूल द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का ऑनलाईन आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अलग-अलग वर्गों में निर्धारित श्रेणी के तहत भाग लिया और अपने चित्र उकेरकर उत्कृष्ट चित्रकला को प्रस्तुत किया।

 ईस्टर्न हाईट्स स्कूल के संचालक सुबोध आरोरा व प्राचार्य श्रीमती नीलम अरोरा ने बताया कि लॉकडाउन के हालातो में बच्चों को किस प्रकार से जनोन्मुखी बनाया जाए इसे लेकर एक ऑनलाईन पर्यावरण संरक्षण को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग श्रेणियों में इस प्रतियोगिता  में भाग लिया जिसमें विजेताओं की घोषणा मंगलवार को की गई।

 इस ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता के परिणामों में कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों में प्रथम निकुंज बंसल, द्वितीय समीक्षा जैन एवं तृतीय अंश अहिरवार रहे जबकि सांत्वना पुरूस्कारों में मार्धव कारला, तस्मय भार्गव, अंजिका जैन, आरूषि शर्मा, शौर्य शिवहरे, आर्यन श्रीवास्तव, ऐश्वर्य भार्गव, मोनिका धाकड़ शामिल रहे, 

इसी क्रम में कक्षा 4 से 6वीं के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पीहू शर्मा, द्वितीय तेजस्विनी चौधरी व तृतीय स्थान दक्ष जैन ने प्राप्त किया इसमें सांत्वना पुरूस्कार के लिए अदवेता सिरोठिया, श्रेयांश चौधरी, नैतिक गोयल, अनय गोयल, तीर्था जैन रही। 

कक्षा 7 से 12 वीं के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान वंशिका शिवहरे, द्वितीय पलाश धुंआना, जयनेन्द्र पी.सिंह व सांत्वना पुरूस्कार में श्रुति बिन्दल, रियांशी, मोनिका चौहान, तेजस्वनी ओझा एवं अंशिका शिवहरे शामिल रहीं। सभी विजयी प्रतिभागियों और सांत्वना पुरूस्कार में शामिल प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गई और उनकी चित्रकला प्रतिभा को सराहा गया।

No comments:

Post a Comment