विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 50 परिवारों को दाना पानी पात्र वितरित कर मनाया
शिवपुरी। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के द्वारा गुना वायपास पर सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये सहयोगी संस्थाओं ब्राहृाण उत्थान समितिए राष्ट्रीय सेवा योजनाए संवेदना .ए सोसाइटी फॅार ग्लोबल कन्सर्न के साथ मिलकर 50 परिवारों को अनुपयोगी खाली टीन से बने पक्षियों के लिए दानी पानी पात्र का वितरण करके मनाया गया
इस अवसर पर उपस्थित सव डिविजलन ऑफीसर एम.के.सिंह द्वारा एक पेड के नीचे पक्षियों को दाना पानी पात्र रखकर पर्यावरण दिवस का शुभारंभ किया इस अवसर पर उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुये एम.के.सिंह ने बताया कि एक समय शिवपुरी में इतने शेर हुये करते थे कि उनके आसानी से सड़को पर देखा जा सकता था जिससे कि जैव विविधता का संतुलन बना हुआ था आज शिवपुरी में एक शेर लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और जगंली जीव जन्तुओं व पक्षियों तथा पेड़ पौधो की कमी होने से जैव विविधता का संतुलन विगड़ गया है इस बार पर्यावरण दिवस की थीम भी जैवविविधता रखी गई है हम सबको एक साथ मिलकर पेड़ पौधे व जीव जन्तुओं के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिये ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।
संस्था द्वारा आज जो दाना पानी पात्र की पहल की गई है वह बहुत सराहनीय है। अधिक जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि संस्था प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाती है चूंिक इस बार कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व मे लॉक डाउन की वजह से पर्यावरण प्रदूषण में कमी देखी गयी हैं।
No comments:
Post a Comment