Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 23, 2020

मदद करके देखो अच्छा लगता है, बाईक का पेट्रोल खत्म होने पर समाजसेवी युवक ने की मदद

शिवपुरी- समाजसेवा के साथ-साथ मानवीयता का परिचय दिया सेवाभावी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन के अध्यक्ष रवि गोयल ने जो अपने चार पहिया वाहन से जब फील्ड में जा रहे थे कि तभी देखा कि रोड़ पर एक बाईक पर भरा हुआ सिलेण्डर लेकर दो युवक जा रहे है एक धक्का मार रहा है तो दूसरा उसे खींचकर आगे ले जा रहा है। इस पर रवि गोयल ने मानवीयता का परिचय दिया और दूर स्थान से पेट्राल  लेकर उस बाईक सवार को दिया

 जिस पर वह बाईक सवार प्रसन्न हो गया और मदद करने वाले रवि गोयल के इस कार्य को मुक्त कण्ठ से सराहा। इस सेवा का तात्पर्य यह था कि इंसान ही इंसान के काम आता है इसलिए हरेक व्यक्ति को दु:ख-तकलीफ के समय मानवीयता का परिचय देना चाहिए। कुछ इसी तरह का घटनाक्रम यह घटित हुआ जिसमें रवि गोयल ने अपने साथ हुए इस संस्मरण को सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों को भी भेजा और कहा कि मदद करके देखो अच्छा लगता है। 

इस दौरान इस सेवा कार्य के माध्यम से रवि गोयल ने कोरोना महामारी के समय हमें सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखना है का संदेश भी दिया तभी उन्होंने उस इंसान को भले ही अपनी गाड़ी में लिफ्ट नहीं दी अफसोस भी जताया कि मैं आपको अपनी गाड़ी में लिफ्ट नहीं दे सका उसका मुझे अफसोस है पर मैं पेट्रोल पंप से जाकर आपकी गाड़ी में भरने के लिए पेट्रोल से आया हूं जिससे अब आप अपनी गाड़ी से जाएं दोस्तों जीवन में कभी किसी के काम आने का मौका मिले तो अवश्य आएं।

No comments:

Post a Comment