Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 20, 2020

टिडड्ी दल का आतंक,नपा पार्क में लगे पेड़ को कर गए चट

शिवपुरी- लाखों-करोड़ों की संख्या में विभिन्न प्रदेशों से होते हुए शिवपुरी में प्रवेश कर गए ट्डिडी दल का आतंक नगर पालिका के वीर सावरकर पार्क में देखने को मिला जहां लाखों की संख्या में पहुंचे ट्डिडीयों ने एक हरे-भरे पेड़ को निशाना बनाया और पल भर में ही उसे चट कर दिया। 

इस दौरान वीर सावरकर पार्क का जिम्मा संभाले क्षेत्रपाल सिंह गुर्जर द्वारा अपने वाद्य यंत्रों के माध्यम से ट्डिडीयों को भगाया गया और यह दल शिवपुरी शहर के विभिन्न इलाकों में घूमता हुआ नजर आया। यहां पार्क के प्रबंधक छत्रपाल गुर्जर टिडडी को पकड़कर दिखाया कि वह कितने बड़े साईज में अपनी संख्या बल के साथ किसी एक पेड़ को निशाना बना ले तो वह किस तरह से उसे चट कर जाते है।

 इसमें यह ट्डिडी दल नपा के इस पार्क पर दूसरा हमला कर गए जिसमें यहां खड़े पेड़ जिनमें सेजना, गुलमोहर, कनेहर और ज्यादातर फूल बाले पेड़ों पर बैठे और उसे चट कर गए। पार्क के प्रबंधक छत्रपाल गुर्जर की सजगता से कर्मचारियों ने थाली फटाके फोड़कर इस ट्डिडी दल को भगाया।

No comments:

Post a Comment