Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 12, 2020

जेसीआई डायनमिक संस्था ने कराई ऑनलाईन प्रतियोगिताऐं


फैयरलेस कुकिंग, रंगोली, मास्क मेकिंग, डांस, फैंसी ड्रेस, ड्राइंग कॉम्पटीशन का हुआ आयोजन

शिवपुरी-घर बैठे प्रतिभा निखारने का अनूठा आयोजना समाजसेवी संस्था जेसीअई शिवपुरी डायनमिक संस्था की अध्यक्ष डॉ.सुषमा पाण्डे एवं सचिव श्रीमती शशि शर्मा के संयुक्त प्रयासों से फलीभूत हुई। जिसमें आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक संस्था के पदाधिकरी रहे जिन्होंने पारदर्शिता के साथ प्रतियोगियों का चयन किया 

हालांकि प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रतिभागी ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया जिससे निर्णायकों को उत्कृष्ट प्रतिभागी चुनने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा बाबजूद इसके प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों के उत्साह, हौसंला और उनकी प्रतिभा के प्रोत्साहन को सराहा गया। इस प्रतियोगिता के स्पॉन्सर श्रीमती रंजना बेचैन,्र श्रीमती किरण उप्पल, श्रीमती नम्रता गौतम, श्रीमती पूजा चानना रही जिन्होंने  प्रतियोगिता में होनहार बच्चों को इंट्री दिलाई और उनकी प्रतिभा निखारने के लिए उन्हें मोटिवेट किया।

जेसीआई डायनमिक संस्था के इन निर्णायकों के सानिध्य में हुई प्रतियोगिताऐंजेसीआई डायनमिक संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक संस्था के पदाधिकारी रहे जिसमें फेयरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक श्रीमती नम्रता गौतम रही और इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लावण्या शर्मा, द्वितीय अंशिता जैन, तृतीय आध्या विजयवर्गीय रहीं जबकि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम विनायक शर्मा, द्वितीय तनिष्क मित्तल एवं तृतीय स्थान रिधिमा भार्गव ने प्राप्त किया।

 मास्क मेकिंग प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती पूजा चानना रहीं जिसमें प्रथम स्थान आध्या विजयवर्गीय, द्वितीय मैत्रिय खेमरिया एवं तृतीय स्थान पर शुभि मण्डौतिया रहीं इसके साथ ही डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिधिमा भार्गव, द्वितीय कशिश त्रिवेदी एावं आर्चि दुबे संयुक्त, तृतीय स्थान विनायक शर्मा व ओजस्विता त्रिवेदी संयुक्त रहीं सांत्वना पुरूस्कार शुभि मंडौतिया व योमा रघुवंशी को प्राप्त हुए।

 फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती किरण उप्पल रही जिसमें प्रथम स्थान मैत्रि खेमरिया, द्वितीय विनायक शर्मा एवं तृतीय स्थान रिधिमा भार्गव को मिला इसके साथ ही बेस्ट ऑफ बेस्ट में प्रथम आध्या विजयवर्गीय, द्वितीय तनिष्क मित्तल एवं तृतीय रिधिमा भार्गव रहीं,

 ड्रांईं प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती रंजना बेचैन रहीं जिसमें प्रथम स्थान मैत्री खेमरिया, द्वितीय स्थान वंश श्रीवास्तव व तृतीय स्थान अनुष्का और आर्यन गुप्ता की ड्रांईंग को मिला इसके साथ ही सांत्वना पुरूस्कार में काव्यांश भटनागर को मिला, साथ ही ऐसे कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान रिधिमा भार्गव, द्वितीय आध्या विजयवर्गीय व तृतीय स्थान संस्कृति मिश्रा को प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment