सोलह वर्ष की आयु वर्ग के पैंतीस बच्चों ने लिया भाग
शिवपुरी-संस्कार भारती शिवपुरी द्वारा चलाये जा रहे में शिवाजी अभियान अंतर्गत 16 वर्ष तक के आयु वर्ग के पूरे प्रदेश के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लियाएऔर प्रकृति और महापुरषो के एक से बढ़कर एक चित्र बनाये।
पिछले 25 मई से 4 जून तक संस्कार भारती शिवपुरी द्वारा में शिवाजी अभियान अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 16 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित की गई, जिसमे शिवपुरी जिले के सातों विकासखंड सहित ग्वालियर भोपाल के भी बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया और अपनी कलाकृति को प्रस्तुत कियाएउनकी तूलिका के जादू को देखकर प्रतिभा से सभी प्रभावित हुए। प्रतियोगिता में अतिशा जैन, रौनक शिवहरे, शिविका पाराशर, चेतन शाक्य, मोहिका शर्मा, परी शर्मा, शिव शर्मा, ओमकार शर्मा, खुशी गुप्ता, स्मृति पांडेय, अनंत जैन, चाहत जैन, नित्या शर्मा, साक्षी शर्मा, नव्य शर्मा, आर्या गुप्ता, कुश भरदेलिया, रिद्धिमा भार्गव, अनंत ताम्रकार, सिद्धि गुप्ता, सिद्धि ताम्रकार, नंदनी गौर, योमा रघुवंशी, शुभ ताम्रकार, महक शिवहरे, पलक पाराशर, सुहानी परिहार, यश जैन, उपाशी जैन, अभय जैन, कनक भरदेलिया, वत्सला चौबे, खुशी भरदेलिया ने शिवाजी, महाराणा प्रताप, महात्मा बुद्ध और प्रकृति के एक से बढ़कर एक चित्र प्रस्तुत किये, छोटे-छोटे बच्चों की कलाकारी को देख सभी भौंचक्के रह गए। कार्यक्रम का संचालन अपूर्वा श्रीवास्तव व आभार रंजीता देशपांडे ने किया।
No comments:
Post a Comment