Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 25, 2020

बारदात की फिराक में घूम रहे दो हथियारबंद बदमाशों को दबोचा

शिवपुरी- थाना प्रभारी नरवर उनि.उपेन्द्र दुबे को मुखबिर द्वारा सूचाना मिली किए एक हथियारबंद बदमाश सिंध नदी पुल के दरगाह के निकट बारदात की नियत से खड़ा है। सूचना पर से थाना प्रभारी नरवर द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन फोर्स लेकर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर जाकर दबिश दी, 

दबिश के दौरान पुलिस की अहाट पाते ही हथियारबंद बदमाश भागने का प्रयास करने लगाए जिसे घेराबंदी कर बदमाश को मय 315 बोर की अधिया के धर दबोचा। पकड़े गये बदमाश से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने नाम प्रिंस पुत्र बृजेश कुमार अग्रवाल उम्र 19 साल निवासी विवेकानन्द चौराहा मगरोनी का होना बताया।

 जिस पर से आरोपी के विरुद्ध थाना नरवर में धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस क्रम में थाना प्रभारी बदरवास उनि.उमेश उपाध्याय द्वारा मुखबिर सूचना पर गोलनदास के पास हाइवे रोड़ बदरवास से आरोपी राजेश पुत्र रामसिंह कुशवाह उम्र 30 साल निवासी गोपाल मोहल्ला बदरवास को 315 बोर का लोडेड देशी कट्टे के साथ दबोचकर धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment