केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र ङ्क्षसह तोमर के विज्ञापन में नहीं दिखा सिंधिया का फोटो
शिवपुरी-राजनीति की विरासत जिसने अपने घर-परिवार और आंगन से सीखी और जब आत्मस्वाभिमान की बारी आई तो उन्होंने अपने सम्मान की खातिर पार्टी से अलग होने में तनिक भी देरी नहीं की और इसी के बलबूते पर मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बनी, ऐसे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनदेखी उनके ही पूर्व संसदीय क्षेत्र में की जा रही है जहां केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर प्रकाशित विज्ञापनों में शिवपुरी जिले के भाजपाईयों ने सिंधिया को आईना दिखाने का काम किया है
और एक-एक पृष्ठ के जारी हुए विज्ञापनों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो तक देखने को नहीं मिला उन्हें यहां स्थान भी नहीं दिया। ऐसे कद्दावर नेता की बेक्रदी यदि भारतीय जनता पार्टी करेगी तो फिर कैसे समान भाव से सिंधिया के 16 अन्य विधायकों को पार्टी में स्थान देगी इस पर सवालिया निशान खड़ा होता है।
जबकि आने वाले समय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 सीटों पर उप चुनाव होने है और वर्तमान परिवेश में भाजपा के ही मातहत उन्हें स्थान नहीं दे रहे जिससे कहीं ना कहीं पार्टी के अंर्तमन में सिंधिया के प्रति उन्हें स्वीकार्यता प्रदान नहीं कर रही और जिसकी नजीर आज केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर जारी हुए विज्ञापनों के रूप में देखी जा सकती है।
सिंधिया के भरोसे ही बनाई शिवराज सरकार, फिर भी शिवपुरी के भाजपाई नहीं दे रहे स्थान
मध्यप्रदेश में यदि कांग्रेस सरकार की पल भर में गिराने का दंभ किसी में है तो वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ही थे जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में रहकरअपने ग्वालियर-चंबल संभाग में 34 में से 28 सीटों पर अपने समर्थकों को विजयश्री दिलाकर विधानसभा भेजा लेकिन जब अपने आत्मसम्मान की बारी आई तो उन्होंने तनिक देर किए बगैर ही मप्र की कमलनाथ सरकार को पल भर में गिरा दिया और मप्र में शिवराज सरकार को बना दिया।
ऐसे बनाने और बिगाडऩे के सिरमौर बनने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनदेखी कोई और नहीं बल्कि शिवपुरी जिले के वह भाजपाई कर रहे है जो सरेआम बड़े-बड़े विज्ञापन जारी कर सिंधिया का फोटो तक प्रकाशित करने में उन्हें परहेज होता है जबकि यही विज्ञापन ग्वालियर अंचल के अनेकों समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए है और वहां सिंधिया का फोटो शुरूआत 5 से 6 क्रमानुसार दिया गया है। ऐसे में शिवपुरी जिले के भाजपाई पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अनदेखी भले ही कर लें लेकिन भविष्य का परिणाम भी वह भली भांति समझते है इसलिए सिंधिया के कद को ठेस पहुंचाना यानि अपने हाथों से अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के समान समझा जा सकता है।
राज्यसभा और उप चुनाव में सिंधिया की है अहम भूमिका
देखा जाए तो भाजपा में शामिल होने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने राज्य सभा सदस्य के लिए नामंाकन फार्म जमा करा दिया और आने वाले उप चुनाव में भी सिंधिया की अहम भूमिका होने वाली है फिर ऐसे में क्यों शिवपुरी के कुछ भाजपाई सिंधिया को पीछे रखना चाहते है, आखिर उनकी क्या मंशा है, यदि यही हाल रहा तो सिंधिया समर्थकों की नाराजगी भी भाजपा पार्टी को महंगी पड़ सकती है, क्योंकि यह सभी कांग्रेसी सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर ही आए है और यदि भाजपा पार्टी में ही सिंधिया की अनदेखी की जाए तो फिर सिंधिया समर्थक कैसे उन्हें इन हालातों में पार्टी में रहने देंगें, इसे भी आसानी से समझा जा सकता है।
ऐसे में शिवपुरी के कुछेक नेता जो अपने मंसूबों को राजनैतिक रूप से पूरा करना चाहते है वह कहीं ना कहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा भाजपा पार्टी के अन्य चेहरों से आगे आना देना नहीं चाहते कुछ इसी तरह की मंशा भी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जारी हुए विज्ञापन के माध्यम से समझी जा सकती है जबकि इसमें स्वयं भाजपा जिलाध्यक्ष का भी फोटो है और वह भी यदि सभी भाजपा जन को साथ लेकर नहीं चलेंगें तो पार्टी को आने वाले समय में उप चुनाव में भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है और सिंधिया समर्थकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ेगी।
No comments:
Post a Comment