शिवपुरी- कोरोना आपदा के समय मप्र वन कर्मचारी संघ, पतंजलि योग समिति, ग्वाल समाज एवं पूर्व समाजसेवियों को निस्वार्थ सेवा की स्मृति को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के लिए मास्क वितरण एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजन को मास्क पहनने और उसकी उपयोगिता को लेकर जागरूक किया जाएगा।
यह अभियान मप्र वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल द्वारा शुरू किया गया जिसकी शुरूआत आज भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने इस अभियान के दौरान की। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी एवं पतंजलि चिकित्सालय शिवपुरी के संचालक तरुण सिंह सहित ग्वाल समाज एवं वन कर्मचारी संघ के सानिध्य में मास्क जागरूकता सप्ताह अभियान का शुभारंभ किया गया
जिसमें ग्वाल समाज की विभूतियों को भी याद किया गया, ग्वाल समिति घोसीपुरा के पूर्व ग्वाल समिति अध्यक्ष स्व.केशव ग्वाल, स्व. रामकिशन एवं मप्र वन कर्मचारी संघ के दिवंगत वनकर्मियों की स्मृति में यह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर श्याम कुमार पाठक सेवावृत्ति, महेश ओझा योगशिक्षक, पतंजलि योगसमिति, राजेश सूद, नीरज बांगर, धर्मेंद्र शर्मा संरक्षक वन कर्मचारी संघ, विकास दुबे, मुकेश श्रीवास्तव, राम अवतार शर्मा, सुरेंद्र कुमार सोनी मानचित्रकार, बृज मोहन ओझा, घनश्याम सोनी, महेश रजक, बद्री पाल, अनिल शर्मा, फैयाज खान, देव एवं देवांश ग्वाल आदि शामिल रहे।
इनकी स्मृतियों में मनाया जा रहा मास्क जागरूकता सप्ताहकार्यक्रम में कर्मचारी नेता स्वर्गीय मदन मोहन शर्मा शाही, पतंजलि योग समिति के स्व.भगवत राय सूद, स्व.कैलाश नारायण बांगर, वन विभाग से स्व.जगदीश प्रसाद बिजवार शहीद, वनपाल एवं ग्वाल समाज झांसी से स्व. रामकिशन पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्वाल महासभा एवं घोसीपुरा ग्वाल समाज समिति से पूर्व अध्यक्ष स्व.केशव ग्वाल आदि महानुभावों को उनके उत्तम मानव सेवा कार्यों के लिए एवं समाज सेवा के लिए समर्पित उनके कार्यों पर विचार गोष्ठी एवं मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित कर मानव शरीर को इस वैश्विक महामारी में स्वस्थ रखने का संकल्प दिलाकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।
No comments:
Post a Comment