Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 27, 2020

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा आदिवासी बस्ती में बांटे नि:शुल्क तिरपाल

शिवपुरी-चाहे लोकडॉन के हालात हो या फिर अनलॉक की शुरुआत बाबजूद इसके समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हेमन्त ओझा का सेवा भावी मन सदैव दूसरों की मदद को तत्पर रहता है और इस सेवा कार्य मे स्वयं सहित संथा पदाधिकारीयो के साथ आवश्यकता वाले स्थानों पर पहुँचकर वहाँ मदद मुहैया कराते है। 

एक बार फिर से बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा आदिवासी बस्ती ग्राम कठमई पहुँचे और वहाँ निवासरत आदिवासी परिजनों को नि:शुल्क तिरपाल भेंट किये ताकि यह गरीब आदिवासी परिवार बारिश के बीच पानी से अपना और अपने परिवार के बचाव कर सके। इस दौरान ग्राम के एक-एक घर जाकर वहां की सुध ली और जरूरी सामग्री की जानकारी भी प्राप्त की जिसमे बारिश के समय तिरपाल की यहाँ आवश्यकता थी जिसे ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा आज तिरपाल बांटी गई। 

इस सेवा कार्य मे संस्था भारत विकास परिषद शाखा  अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल, कोषाध्यक्ष समीर सक्सेना के साथ आदिवासी समाज के अध्यक्ष महेश आदिवासी  एवं समाजसेवी  यशवंत जैन और सभी सदस्य गण बॉबी गुप्ता पुनीत भंडावत प्रगीत खेमरिया आदि उपस्थित रहे। जिन्होंने इस सेवा कार्य मे हाथ बंटाया और सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment