Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 9, 2020

पुलिस द्वारा एक स्थाई वारण्टी को दबोचा


शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना गोपालपुर द्वारा एक स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार। इसी क्रम में थाना प्रभारी गोपालपुर उनि.मनीष चौहान द्वारा मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम के साथ अपराध क्रमांक 04/17 धारा 4,6,9,11 म.प्र.गौवंश वध अधिनियम एवं 11(घ) पशु क्रूरुरता अधिनियम का फरार स्थाई वारण्टी संजू पुत्र सुदामा विश्वकर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम तालगांव थाना पंडोखर जिला दतिया को धौलागढ़ बस स्टोप शिवपुरी से दबिश देकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपालपुर उनि मनीष सिंह चौहान, प्रआर.अशोक सिंह जादौन, आरक्षक अरूण राठौर एवं अवधेश उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।

सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुआ बाईक चोर, पुलिस जांच में जुटी

शिवपुरी। जिले के करैरा कस्बे में मोटरसाइकिल चोरी की बारदातें लगातर बढ़ रही हैं। कल करैरा में होंडा ड्रीम योगा एवं स्पेलेंडर गाड़ी चोरी चली गई। जिसमें से होंडा ड्रीम बाइक को चुराने वाला चोर सीसीटीव्ही फुटेज में भी कैद हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर 1 बजे कच्ची गली में भोगीलाल बिलैया के घर के पीछे से फरियादी आनंद कुमार गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता की होंडा ड्रीम योगा मोटरसाइकिल जिसका गाड़ी नम्बर एमपी 33 एमजी 3682 है को कोई अज्ञात युवक चुरा ले गया। उक्त युवक जब मोटरसाइकिल चोरी कर रहा था तो सीसीटीव्ही कैमरे में उसका फोटो भी कैद हो गया। वीडियो फुटेज में चोर नीली चैक शर्ट, सफेद जूते और गले में रूमाल बांधे हुए नजर आ रहा है। उसका चेहरा खुला हुआ है। मोटरसाइकिल चोरों ने मंगलवार को करैरा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बगीचा वाले हनुमान मंदिर से भी मुकेश नीखरा की स्पेलेंडर मोटरसाइकिल चुरा ली। जिसकी वीडियो फुटेज में तलाश की जा रही है। बगीचा मंदिर में हाल ही में ही सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment