Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 19, 2020

उज्जवला गैस सिलेण्डर में लगी आग, सिलेण्डर के हुए टुकड़े, युवक घायल

शिवपुरी/भौंती- जिले के भांैती थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम उमरी में एक घर में उज्जवला सिलेण्डर में एकाएक आग लग गई और सिलेण्डर के बाद जब वह फटा तो मकान की दीवार से बाहर निकलकर फिंका जो वहां से गुजर रहे एक युवक को फटे सिलेण्डर का टुकड़ा लग गया जिससे वह घायल हो गया। बाद में स्थानीय लेागों की मदद से आगजनी पर काबू पाया गया। वहीं घायल को उपचार के लिए मनपुरा भेजा दिया गया।


जानकारी के अनुसार भौती थाना अंतर्गत ग्राम उमरी में खाना बनाते समय बल्ली परिहार सन ऑफ विक्रम परिहार के उज्जवला सिलेंडर में एकाएक आग लग गई थी तभी लगी आग करीब 1 घंटे लगी रही जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा 108 पर भी कॉल किया लेकिन काफी देर तक कोई नहीं आया, यहां आग इतनी विकराल थी कि उनकी मकान की दीवार तोड़कर सिलेंडर टुकड़े-टुकड़े होकर बाहर तक बिखर गया एवं कल्लू कारपेन्टर वहॉ से निकल रहा था तभी उस को सिलेण्डर का टुकडा लग गया तो वह भी गंभीर घायल हो गया उसे मनपुरा अस्पताल रैफर कर दिया 1 घंटे बाद जब सिलेंडर फट चुका था जब ग्रामीणों ने आग बुझाई एवं पुलिस भी वहां 1 घंटे बाद पहुंची। इस घटना से बड़ी जनहानि तो रूक गई लेकिन बडा हादसा टल गया।

No comments:

Post a Comment