वाहनों के पहियों की निकाली हवा, काटे चालान और नपा के वाहन में भेजे यातायात थाने
शिवपुरी- जब यातायात विभाग द्वारा बाजार में कई स्थान चिह्नित कर वाहन चालकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने वाहन पार्किंग स्थान पर ही खड़े अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें, लेकिन इन निर्देशों की अव्हेलना करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ गुरूवार की देर सायं यातायात थाना प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव, सूबेदार भानुप्रताप सिंह सिकरवार, नपा सीएमओ के.के.पटैरिया अपने पुलिस व नपा के अमले के साथ कोर्ट रोड़, सदर बाजार, गांधी चौक पर पहुंचे और ऐसे वाहन जो नो पार्किंग में खड़े हुए थे उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की
साथ ही जो वाहन चालक मौके पर नहीं मिले उनके वाहनों की हवा निकाली और बाद में वाहन चालक के आने पर उसके खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की गई साथ ही जिन वाहनों के लॉक लगे हुए थे उन्हें नपा के एक वाहन में भरकर यातायात थाने भिजवाया जिस पर यातायता थाना पहुंचे वाहन चालकों के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही कर वाहन को थाने से छोड़ा गया। इस दौरान कई वाहन चालक बाजार में वाहनों को छोडऩे की मिन्नतें भी यातायात पुलिस प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव से करते रहे और उनके फोन भी खूब घन-घनाऐं लेकिन सूबेदार श्री यादव ने किसी की नहीं मानी और ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही कर दी गई।
इस अवसर पर नपा प्रशासन की ओर से सीएमओ के.के.पटैरिया, स्वास्थ्य अधिकारी गोविन्द भार्गव, गौरव दुबे, संजीव सिंह चौहान सहित अन्य नपा का अमला भी मौजूद रहा जिन्होंने लॉक हुए वाहनों को नपा के वाहन में जमा कराए और फिर इन वाहनों को यातायात थाने भेजा गया।
इनका कहना है-
बाजार आए कई लोग वाहन कहीं भी खड़े कर अपनी खरीदारी करने चले जाते है लेकिन वह वाहन अन्य वाहनों के लिए समस्या बन जाता है ऐसे में जो वाहन नो पार्किंग में थे उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई जिसमें कई वाहनों के पहियों की हवा निकाली और चालान भी जमा कराया गया।
रणवीर यादव
सूबेदार, यातायात प्रभारी, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment