केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं वर्चुअल रैली के माध्यम से किया संबोधित
शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बरचुअल रैली के माध्यम से जनसंवाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि असंभव को संभव व चुनौतियों को अवसर में बदलने का नाम नरेंद्र मोदी है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर मुश्किल घड़ी का सामना करते हुए भारत को सशक्त और मजबूत बनाया है इस कोरोना महामारी के वैश्विक काल में भी जहां पीपीई आदि का उत्पादन भारत में नगण्य होता था आज वह विश्व में प्रदाय करने की स्थिति में है और वसुदेव कुटुंबकम की भावना को साकार करते हुए कोरोना से बचाव के लिए हाइड्रोक्लोरोक्वीन जैसी दवा का आज हम कई देशों को प्रदाय कर रहे है।
बरचुअल रैली में जनसंबाद सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज इस देश में टेक्नोलॉजी को चलाने का काम अगर सही मायने में इनोवेशन, रिसर्च की बात होएस्टार्ट अप की बात हो या 21वीं सदी के निर्माण करने की बात हो उसे यदि सिद्ध करके दिखाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें। शिवपुरी जिले में वर्चुअल रैली के प्रभारी हेमंत ओझा एवं सह प्रभारी गणेश धाकड़ ने आज स्क्रीन के माध्यम से इस रैली का आयोजन किया,
इस रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, ओमि जैन, रामदयाल जैन, हरिओम नरवरिया, डॉ राकेश राठौर, अमित भार्गव, हरिओम राठौर, गिर्राज शर्मा, प्रतीक शर्मा, दीपक राठौर, पंकज महाराज, राजा यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment