कोरोना काल में ऑनलाईन ड्रांईग कॉम्पटीशन में वंशिका ने पाया दूसरा स्थान
शिवपुरी-कोरोना काल के समय लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की स्थिति में बच्चों को जागरूक करने के लिए यूं तो अनेकों कार्यक्रम ऑनलाईन आयोजित किए जा रह है लेकिन इस ऑनलाईन प्रतियोगिता में भी कोरोना का क्या और कैसा प्रभाव है इसे अपनी कला से प्रदर्शित किया वंशिका पुत्री श्रीमती सीमा शिवहरे ने जिन्हेांने ओमकार इवेन्ट्स द्वारा आयोजित ऑनलाईन ड्रांईंग कॉम्पटीशन में भाग लिया और अपनी श्रेष्ठतम ड्राईंग बनाकर निर्णायकों को प्रभावित किया जिसका परिणाम यह हुआ कि वंशिका शिवहरे को इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिस पर उन्हें पुरूस्कार प्रदान करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र ङ्क्षसह कंवर व यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव सहित ओमकार इवेन्ट्स के राम गुप्ता मौजूद रहे जिन्होंने इस प्रतिभागी वंशिका शिवहरे को उसके उचित पुरूस्कार प्राप्त करने पर सम्मानित किया।
इस पुरूस्कार के बाद वंशिका शिहवरे की ड्रांईंग पर जब अतिथिद्वयों ने गौर किया तो उन्होंने इस ड्रांईंग को सराहा जिसमें बताया गया कि कोरोना काल के समय किस प्रकार से लोगों पर यह हावी रहा जिसमें कईलोगों की मौत हो गई तो कई अपना उपचार अस्पताल में करा रहे है इसके अतिरिक्त इस कोरोना काल में कोरोना फाईटर्स को भी ड्रांईग पर उतारा गया जिसमें पुलिस, चिकित्सक और सफाईकर्मी को भी इंगित किया गया कि वह किस प्रकार से इस कोरोना काल में आमजन की सुरक्षा स्वयं की जान की परवाह ना करते हुए कर रहे है साथ ही बचाव के रूप में सेनिटाईज का इस्तेमाल भी बताया गया इसके अतिरिक्त कोरोना का प्रभाव पृथ्वी पर किस तरह पड़ रहा है यह भी दिखाया गया है। इस ड्रार्इंग में पूरा विश्व रो रहा है और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया है।
शिवपुरी-कोरोना काल के समय लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की स्थिति में बच्चों को जागरूक करने के लिए यूं तो अनेकों कार्यक्रम ऑनलाईन आयोजित किए जा रह है लेकिन इस ऑनलाईन प्रतियोगिता में भी कोरोना का क्या और कैसा प्रभाव है इसे अपनी कला से प्रदर्शित किया वंशिका पुत्री श्रीमती सीमा शिवहरे ने जिन्हेांने ओमकार इवेन्ट्स द्वारा आयोजित ऑनलाईन ड्रांईंग कॉम्पटीशन में भाग लिया और अपनी श्रेष्ठतम ड्राईंग बनाकर निर्णायकों को प्रभावित किया जिसका परिणाम यह हुआ कि वंशिका शिवहरे को इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
जिस पर उन्हें पुरूस्कार प्रदान करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र ङ्क्षसह कंवर व यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव सहित ओमकार इवेन्ट्स के राम गुप्ता मौजूद रहे जिन्होंने इस प्रतिभागी वंशिका शिवहरे को उसके उचित पुरूस्कार प्राप्त करने पर सम्मानित किया।
इस पुरूस्कार के बाद वंशिका शिहवरे की ड्रांईंग पर जब अतिथिद्वयों ने गौर किया तो उन्होंने इस ड्रांईंग को सराहा जिसमें बताया गया कि कोरोना काल के समय किस प्रकार से लोगों पर यह हावी रहा जिसमें कईलोगों की मौत हो गई तो कई अपना उपचार अस्पताल में करा रहे है इसके अतिरिक्त इस कोरोना काल में कोरोना फाईटर्स को भी ड्रांईग पर उतारा गया जिसमें पुलिस, चिकित्सक और सफाईकर्मी को भी इंगित किया गया कि वह किस प्रकार से इस कोरोना काल में आमजन की सुरक्षा स्वयं की जान की परवाह ना करते हुए कर रहे है साथ ही बचाव के रूप में सेनिटाईज का इस्तेमाल भी बताया गया इसके अतिरिक्त कोरोना का प्रभाव पृथ्वी पर किस तरह पड़ रहा है यह भी दिखाया गया है। इस ड्रार्इंग में पूरा विश्व रो रहा है और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया है।
No comments:
Post a Comment