शिवपुरी-शिवपुरी वासियों को पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूकता उनके मन में लाने के लिए सभी शिवपुरी किरण के सदस्यों ने मिलकर अपने ही घर में पूरे अपने परिवार के साथ वृक्षारोपण किया, लगातार 3 दिन तक जिससे आसपास वाले लोग भी जागरूक हो सके। सभी सदस्यों ने इस प्रोग्राम में बहुत रुचि दिखाई और सब ने काफी मजे के साथ पर्यावरण दिवस पेड़ पौधे लगाकर बनाया, हमारा उद्देश्य यह है कि हम ज्यादा से ज्यादा अपने शिवपुरी में नए-नए पौधों का निर्माण कर सकें ताकि पर्यावरण स्वच्छ रह सके और सभी लोग सुरक्षित रह सके और लोगों को भी इससे कुछ सीख मिल सके। पर्यावरण ही जीवन हैं जीवन ही पर्यावरण हैÓ।
इस दौरान डायरेक्टर इंदु जैन मैम, रचित गोयल, डॉ कविता गर्ग, अशोक कसेरा और अभिषेक विजयवर्गीय ने पौधा लगाया और वाइस प्रेसिडेंट अंकित सक्सेना, पुनीत भसीन, संजय त्रिवेदी ने भी पौधा लगाया साथ ही सदस्यों में रविंद्र नामदेव, राजेंद्र दुबे, सुनील अग्रवाल, शिखा गोयल, आरबी गुप्ता, रितेश गर्ग, अंजलि झा, रश्मि जैन, अनीशा भसीन, रोहित अग्रवाल, रुचि बंसल, रिचा त्रिवेदी, मुकेश पाराशर और आशीष भटनागर आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment