शिवपुरी- किसी कारणवश एक व्यक्ति के बाईक पर बैठते समय जेब से गिरे 5 हजार से अधिक रूपये कोई अन्य व्यक्ति लेकर भागने का प्रयास कर रहा था कि तभी माधवचौक पर हुई इस घटना को लेकर वहां फुट शू विक्रेता गुड्डू भाई राज फुटवेयर जो कि जवाहर कॉलोनी में रहते है और माधवचौक पर अपनी जूतों की दुकान संचालित करते है उनकी नजर गई रोड़ पर गिरे नोट मिलने के बाद वहां से भाग रहे व्यक्ति को रोककर उसके पास मिले रूपये लिए जिस पर जब उक्त व्यक्ति ने देने से इंकार किया
तो उसे पुलिस के पास जाने की सलाह दी जिस पर वह रोड़ पर मिले पैसे दुकानदार गुड्डू को देकर ही वहां से चला गया। इसके कुछ देर बाद जब जिस व्यक्ति के रूपये गिरे थे वह माधवचौक के आसपास कुछ तलाश रहा था तभी किसी ने बताया कि उसके रोड़ पर गिरे हुए पैसे सुरक्षित है और वह राज फुटवेयर के पास जाकर संपर्क करें। जिस पर संबंधित व्यक्ति साबिर खान राज फुटवेयर पर पहुंचा और अपना पूरा वाक्या कह सुनाया,
इसके बाद गुड्डू भाई ने भी सामने वाले साबित से गिरे हुए नोटों की जानकारी प्राप्त की और जब यह नोट सही पाए गए तो यह राशि साबिर को सुपुर्द कर दी। इस तरह एक फुट शू विक्रेता ने रोड़ पर गिरे पैसो को लौटाकर अपनी ईमानदारी की मिसाल कायम की। जिस पर स्थानीय लोगों ने हर्ष ने जताया और इस कार्य की प्रशंसा की।
तो उसे पुलिस के पास जाने की सलाह दी जिस पर वह रोड़ पर मिले पैसे दुकानदार गुड्डू को देकर ही वहां से चला गया। इसके कुछ देर बाद जब जिस व्यक्ति के रूपये गिरे थे वह माधवचौक के आसपास कुछ तलाश रहा था तभी किसी ने बताया कि उसके रोड़ पर गिरे हुए पैसे सुरक्षित है और वह राज फुटवेयर के पास जाकर संपर्क करें। जिस पर संबंधित व्यक्ति साबिर खान राज फुटवेयर पर पहुंचा और अपना पूरा वाक्या कह सुनाया,
इसके बाद गुड्डू भाई ने भी सामने वाले साबित से गिरे हुए नोटों की जानकारी प्राप्त की और जब यह नोट सही पाए गए तो यह राशि साबिर को सुपुर्द कर दी। इस तरह एक फुट शू विक्रेता ने रोड़ पर गिरे पैसो को लौटाकर अपनी ईमानदारी की मिसाल कायम की। जिस पर स्थानीय लोगों ने हर्ष ने जताया और इस कार्य की प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment