Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 1, 2020

ग्राम मुडख़ेड़ा में इमलिया तालाब में मछली पालन करने पर दबंग कर रहे कब्जा, की शिकायत

शिवपुरी-जिले के मुडखेढा ग्राम के आदिवासियों ने शिवपुरी कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन दिया है और इस आवेदन के माध्यम से मांग की गई है कि इमलिया पंचायत के तालाब में मछली पालन करने वाले एक दबंग व्यक्ति द्वारा उनके मछली पालन समूह को धमकाने का काम किया जा रहा है साथ ही तालाब पर दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है और आदिवासियों के समूह को मछली पालन नही करने दिया जा रहा है जबकि आदिवासियों के समूह के नाम इमलिया तालाब का पट्टा हो चुका है। 

वही आदिवासी समूह ने बताया कि दबंग व्यक्ति द्वारा मत्स्य पालन संस्था के खिलाफ  झूठी शिकायते भी की जा रही हैं जिससे समूह के सदस्य डरे हुए हैं  और तालाब जाने पर जान का खतरा रहता है उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही की जाऐ। वहीं इस मामले में मत्स्य विभाग के सहायक संचालक द्वारा ग्रामीणों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है और उनकी संस्था को पंजीकृत बताकर इमलिया तालाब में मछली पालन कराने का आश्वासन भी दिया है।


इनका कहना है-

इन आदिवासियों की संस्था पंजिकृत है और इमलिया तालाब इनकी संस्था को ही आवंटित होना है और डरने वाली कोई बात नहीं है प्रशासन उनके साथ है।
एनके रजक
सहायक संचालक मत्स्य विभाग शिवपुरी

No comments:

Post a Comment