मिट्टी डालकर रोड़ को किया संतुलित, आगे से अतिक्रमण नहीं करने के दिए निर्देश
शिवपुरी- शहर में इन दिनों एक ओर जहां लॉकडाउन के कारण बाजार के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित है तो वहीं दूसरी ओर बीते लंबे समय से पुराना बस स्टैण्ड परिसर में हाथ ठेलों के माध्यम से सब्जी और फर विक्रेताओं के साथ-साथ अण्डा ठेला और जूस की दुकानें लगाकर भी मुख्य सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए यातायात विभाग ने नगर पालिका के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त स्थल बनाया और यहां जेसीबी के द्वारा लाल मुरम डालकर रोड़ को संतुलित किया गया। नगर पालिका सीएमओ के.के.पटैरिया और यातायात विभाग के रणवीर यादव के द्वारा सड़क के चौड़ीकरण में बाधक बने पुराना बस स्टैण्ड के अतिक्रमण को वहां से हटा दिया गया, यहां लगातार शिकायतें मिल रही थी कि हाथ ठेला रोड़ पर होने के कारण इनके पीछे संचालित होटल एवं अन्य दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और जब कोई विरोध किया जाए तो वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में आमजन की इस प्रमुख समस्या का समाधान बीते रोज नगर पालिका के साथ यातायात विभाग ने कर दिया और पुराना बस स्टैण्ड परिसर को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाकर वहां रोड़ को समतल किया गया जिससे अब यह रोड़ चौड़ी लगने लगी है। इसके साथ ही अतिक्रामकों को भी निर्देशित किया गया है कि वह भविष्य में रोड़ पर कोई अतिक्रमण नहीं करेंगें बल्कि 30 फिट छोड़कर अपने हाथ ठेले लगा सकेंगें यदि यहां अतिक्रमण किया गया और यातायात बाधित हुआ तो संबंधितों क विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।
टेकरी क्षेत्र और चौकी को हरा-भरा बनाने लगाया फाईकस का पौधा
शहर के मध्य बीच बाजार में संचालित टेकरी बाजार में आमजन की सुरक्षा को लेकर एक ओर जहां वर्षांे से रिक्त पड़े मैदान केा अतिक्रमण से मुक्ति दिलाकर वहां टेकरी पर पुलिस चौकी की स्थापना की गई तो वहीं अब इस चौकी और क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए पुलिस विभाग के अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, नपा सीएमओ के.के.पटैरिया व यातायत सूबेदार रणवीर यादव के द्वारा संयुक्त रूप से एक फाईकस का पौधा जो पेड़ के रूप में होता है वह रोपा गया ताकि यह भविष्य में और बड़ा होकर इस चौकी ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र को पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को संदेश दे साथ ही रोपे गए पौधे के समीप नपा सीएमओ केके पटैरिया द्वारा पानी की टंकी भी रखवाई गई जिससे टेकरी बाजार में घूमने वोल पशुओं के लिए यहां पीने का पानी उपलब्ध हो सके। टेकरी में हुए इस कार्य को वहां के स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों ने सराहा और इस पेड़ की सुरक्षा को लेकर भी उन्होंनें संकल्प लिया कि पुलिस के साथ-साथ वह भी इस पेड़ की देखरेख करेंगें।
No comments:
Post a Comment