तेंदुआ पुलिस ने की कार्यवाही, ग्वालियर से किया गिरफ्तार
शिवपुरी-बीती 28 मई को थाना तेन्दुआ पर 51 फरियादी किसानों ने आवेदन दिया जिसमें उन्होनें बताया कि आरोपी नीलम जैन पत्नि बबलू उर्फ अनिल जैन एवं रिंकू उर्फ रिपुल पुत्र बबलू उर्फ अनिल जैन निवासीगण ग्राम खरई थाना तेन्दुआ को अपनी फसल, चना, गेहूं, अजवाईन बेचकर उसके मूल्य की कच्ची रशीदें दी एवं पैसा बाद में तय दिनांक को देने का वायदा कर सभी लोगों के फसल के पैसे लेकर गांव छोड़कर भाग गये हैं। उक्त आवेदन पर से थाना प्रभारी तेन्दुआ द्वारा जांच कर प्रथम दृष्टया दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना तेन्दुआ पर अपराध क्रमांक 76/20 धारा 406, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए जिस पर से अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मागर्दर्शन में थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि.् अरविंद सिंह चैहान द्वारा आरोपियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तार के प्रयास जारी किये।
जिस पर से थाना प्रभारी तेन्दुआ द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपियों की तलाशी के अथक प्रयास किये, आरोपियों को पकडऩे हेतु मुखबिर तंत्र स्थापित किया, थाना प्रभारी तेन्दुआ आरोपियों की तलाश में ग्वालियर रवाना हुए थे, उसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि उक्त घटना की आरोपिया नीलम जैन पत्नि बबलू उर्फ अनिल जैन सिंदे की छावनी में बृजवासी फूड सेंटर ग्वालियर के सामने कहीं बाहर भागने की फिराके में खड़ी है।
उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी तेन्दुआ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो उक्त आरोपिया खड़ी दिखी जिसे विधिवत गिरफ्तार कर शिवपुरी लाया गया। आरोपिया से पूछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. अरविंद सिंह चौहान, उनि. शिखा तिवारी, प्रआर.राकेश सिंह सेंगर, आरक्षक अतरसिंह, विक्रम, बलवंत, शिववीर सिंह, आशीष, मआर.कल्पना शर्मा एवं आर.चालक लोकेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment