Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 27, 2020

आधार फायनेंस आफिस सहित 3 दुकानो में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

शिवपुरी। शहर के ग्वालियर वाईपास चौराहे पर स्थित आधार फायनेंस के आफिस के अंदर एकाएक अज्ञात कारणों के चलते वहां आग की लपटे उठी नजर आई और इस आग में आधार फासनेंस का आफिस फ्स्र्ट फ्लोर पर हैं। इस आफिस के ग्राउड फ्लोर पर 3 दुकाने हैं इन्ही किसी एक दुकान में पहले आग लगी हैं। फिर आग भडकी है। 

हालांकि घटना के बाद दुकानो की शटर बंद रही इस कारण दुकानो मे कितनी आग लगी इसकी जानकारी नही मिल सकी, बाबजूद इसके दुकानो मे लगी आग की लपटे आधार फायनेंस के आफिस सहित उसके पास में लगी तीन दुकानों में भी पहुंच गई। यह आगजनी की घटना कैसे और किन कारणों से लगी ओर किस दुकान में पहले लगी है। इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है बाबजूद इसके घटना की सूचना मिलते ही प्र्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और नगर पालिका का फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। 

वहीं इस आग ने आधार फायनेंस के पूरे आफिस सहित आसपास की तीन दुकानों को भी घेर लिया और लाखों रूपये का सामना जलकर इस आग में राख हो गया।

No comments:

Post a Comment