Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 15, 2020

पुलिस द्वारा 15 साल से चोरी के अपराध में फरार एक स्थाई वारण्टी को दबोचा

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों, संपत्ति संबंधी अपराधों, लूट डकैती, चोरी आदि अपराधों की घटना पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देहात द्वारा 15 साल से चोरी के अपराध में फरार एक स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार।

थाना प्रभारी देहात उनि के.एन. शर्मा द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना देहात के अपराध क्रमांक 46/02 धारा 379 आईपीसी में फरार स्थाई वारंटी मंगल सिंह पुत्र मोहन सिंह बनारस निवासी बांसखेड़ी जो वर्ष 2005 से फरार होकर इन्दौर में कहीं मजदूरी कर रहा था। वापस अपने गांव ग्राम घसारई थाना अमोला में आ गया है। 

उक्त सूचना पर थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पुलिस टीम को दबिश हेतु रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा ग्राम घसारई में दबिश देकर उक्त स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात उनि.के.एन.शर्मा, सउनि बी.एस.जादौन, प्रआर बृजेश दांगी, आरक्षक दिलशाद, सुमित और राहुल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment