Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 20, 2020

तेंदुआ पुलिस ने 11 साल से हत्या के प्रयास में फरार वारण्टी को दबोचा

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों, संपत्ति संबंधी अपराधों, लूट डकैती, चोरी आदि अपराधों की घटना पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बैराड़ द्वारा 11 साल से धारा 307 हत्या के प्रयास के अपराध में फरार एक स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार।

थाना प्रभारी बैराड़ उनि अरविंद सिंह चौहान द्वारा मुखबिर सूचना पर माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के एमसीआरसी क्रमांक 333ध्2010 धारा 307 आईपीसी में फरार स्थाई वारंटी लालहंस पुत्र चिंटू कुशवाह निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना पोहरी जो वर्ष 2009 से फरार है और भेष बदलकर मंदिर पर बाबा के भेष में थाना छर्च क्षेत्र के ग्राम पुरा में रह रहा है। 

उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बैराड़ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पुलिस टीम के साथ ग्राम पुरा थाना छर्च में दबिश हेतु रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उक्त स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। उक्त स्थाई वारंटी पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 10000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ उनि. अरविंद सिंह चौहान, उनि.शालू शर्मा, आरक्षक मुकेश, सुमित एवं कपिल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment