Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 30, 2020

घर का रास्ता भटकी 03 वर्ष की मासूम को डायल.100 सेवा ने परिजनों से मिलवाया

शिवपुरी-मंगलवार के रोज राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल.100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी थाना पिछोर के अंतर्गत जराय गाँव  के पास एक 03 साल की बच्ची मिली ए जो अपने बारे में ज्यादा जानकारी नही दे पा रही है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल.100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिला कंट्रोल रूम शिवपुरी एवं थाना पिछोर को सूचित करते हुये  डायल.100 एफण्आरण्व्ही को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया ।


प्राप्त जानकारी अनुसार 03 वर्षीय बच्ची कामिनी पिता सूरज रजक निवासी राजा महादेव पिछोर घर से बाहर निकल कर रास्ता भटक गई थी । जिसकी सूचना पर डायल 100 एफण्आरण्व्ही स्टाफ प्रधान आरक्षक गुलाब दास और पायलेट अरविन्द शर्मा द्वारा पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर ए?आरवी से आस पास के क्षेत्र मे परिजनों की तलाश शुरू की जानकारी मिलने पर सत्यापन उपरांत बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द किया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता से मासूम बच्ची कामिनी अपने परिजनों के पास पहुँच पायी ।

No comments:

Post a Comment