Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 15, 2020

रह गया अधूरा सफर,मंजिल से पहले ही मौत आ गई

शिवपुरी-झांसी फोरलेन पर अज्ञात प्रवासी मजदूर ने तोड़ा दम

शिवपुरी- जिस मौत के डर से यह अज्ञात प्रवासी श्रमिक किसी बड़े शहर से अपनी पोटली में समूची गृहस्थी समेट कर अपने घर की ओर रवाना हुआ था, उसे नहीं पता था कि मौत उसका पीछा कर रही है और कॉल का क्रूर पंजा उसे अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले ही दबोच लेगा। आज शिवपुरी के शिवपुरी झांसी फोरलेन हाईवे पर सिरसोद चौराहे के समीप सड़क किनारे अज्ञात प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। भीषण गर्मी की तपिश में टूटी चप्पलों और कृषकाय बदन के साथ जैसे तैसे लडखड़़ाते कदमों से यह उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था, कि आज बीच में ही सांसों ने साथ छोड़ दिया, इसके प्राण पखेरू उड़ गए। ऐसा कोई पहचान चिन्ह भी नहीं था, इस अभागे के पास जिसके चलते उसे कोई नाम दिया जा सके, और जिसे आधार बना कर प्रशासन उसकी लाश को उसकी उस मंजिल तक पहुंचा सके जहां वह जीते जी जाने की चाहत से निकला था। घटना की सूचना मिलते ही अमोला पुलिस आ पहुंची लेकिन पुलिस की मजबूरी यह की आखिर इस श्रमिक की लाश को वह कहां और किस के सुपुर्द करे। पास में एक छोटी सी पोटली थी, संभवत यही उसकी जीवन भर की पूंजी थीए जिसमें चंद कपड़ों के अलावा कुछ नहीं था। मामले को लेकर पुलिस भी पड़ताल करने में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment