Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 18, 2020

शफा बैतूल माल समाजिक संस्था कर रही है मजदूरों के खाने का इंतजाम

शिवपुरी-देश मे कोरोना महामारी के चलते हजारो लाखो मजदूर जो फंसे हुए थे उनके खाने का इंतजाम   सफा बैतूलमाल शिवपुरी की ओर से फस्र्ट लॉक डाउन 23 मार्च के बाद से ही लगातार कोविड 19 राशन किट वितरित की जा रही है। इसके अलावा 13 मई 2020 से आगरा मुंबई मार्ग पर महाराष्ट्र गुजरात से जो प्रवासी यूपी की तरफ जा रहे हैं उन्हें भोजन पानी बिस्किट्स फ्रूट वितरित किए जा रहे है। शफा बैतुल माल के सभी कार्यकर्ता जो रोड़ से होने के बाद भी खुद भूखा रहकर प्रवासी मजदूरों को खाने की व्यबस्था कर रहे है इस बात का सुबूत है कि दुनिया मे इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही।

No comments:

Post a Comment