Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 1, 2020

इंजी.अवधेश सक्सेना आगमन प्राइम वारियर, बने

शिवपुरी- कोरोना महामारी से लडऩे के लिए सरकार और समाजसेवी बढ़चढ़कर काम कर रहे हैं। पूरा देश लोगों की हर तरह की परेशानी दूर करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहा है । बड़े-बड़े उद्योगपति से लेकर गरीब से गरीब व्यक्ति भी किसी न किसी रूप में इस लउ़ाई में अपना योगदान दे रहा है और सामथ्र्यानुसार मदद कर रहा है।

शिवपुरी में भी कई संस्थाएं और कई व्यक्ति परोक्ष और अपरोक्ष रूप से मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। शिवपुरी के ऐसे ही समाजसेवी इंजीनियर अवधेश सक्सेना को आगमन रजिस्टर्ड संस्था द्वारा आगमन प्राइम चेलेंज का विजेता घोषित करते हुए आगमन प्राइम वारियर के टाइटल वाला अवार्ड प्रदान किया है। अवधेश सक्सेना बचपन से ही परहित के कामों में सामथ्र्यानुसार योगदान देते रहते हैं, मदद के लिए वह कोशिश करते हैं कि उन्होंने किसकी मदद की उसे पता न लगे कि किसने उसकी मदद की और उन्होंने किसकी मदद की ये उन्हें पता न लगे या फिर वो मदद करते ही भूल जाएं। इंजी.अवधेश सक्सेना शिवपुरी की समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवी व्यक्तियों से प्रेरणा लेकर उसी तरह समाज सेवा करते रहते हैं जिस तरह रामसेतु के निर्माण के समय एक गिलहरी भी अपना योगदान दे रही थी। इंजीनियर अवधेश सक्सेना को वरिष्ठ जेल अधीक्षक वी एस मौर्य, आदित्य शिवपुरी, दुर्गेश गुप्ता, राजू यादव, मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, मुरारी लाल शर्मा, फै्याज खान उप सेनानी आईटीबीपी आदि ने बधाई दी है। इंजीनियर अवधेश सक्सेना ने संस्था का आभार प्रकट किया है और मित्रों शुभचिंतकों का आभार माना है।

No comments:

Post a Comment