Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 7, 2020

पशु चारा उपलब्ध कराने अभा ग्वाल महासभा ने की मुख्यमंत्री से मांग


शिवपुरी-इन दिनों लॉकडाउन में एक ओर जहां मानव अपने घर-परिवार को जैसे-तैसे चलाने को मजबूर है तो वहीं वह पशु जिन पर पशु मालिक आश्रित है ऐसे पशु स्वामियों के प्रति अखिल  भारतीय ग्वाल महासभा ने अपनी संवेदना रखी है औैर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पशु मालिकों के लिए प्रति माह 10 हजार रूपये प्रदाय करने की गुहार लगाई है ताकि वह पशु मालिक इस राशि से अपने पशुओं को चारा खिलाकर उनका भरण-पोषण कर सके। 

अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष यश ग्वाल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, राष्ट्रीय संयोजक आर.के.हांस, प्रधान महासचिव सुन्दर ग्वाला, महासचिव संजीव ग्वाला से चर्चा उपरात ग्वाल समाज के वह पशुपालक जो पशुओं पर आश्रित होकर अपनी आजीविका चलाते है उन परिवारों के प्रति ग्वाल महासभा ने संवेदना व्यक्त की और ऐसे परिवारों को प्रति माह पशुओं के चारा-पानी, खली, चूनी आदि खरीदी को लेकर 10 हजार रूपये प्रतिमाह प्रदाय किया जाए

 इसे लेकर ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा महासभा के लेटरपेड के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रेषित किया गया है जिसमें पशु मालिकों के हालातों को बयां किया गया है ताकि प्रदेश सरकार इन पशु मालिकों को राशि प्रदाय कर इन्हें संबल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। इस संदर्भ में संपूर्ण राष्ट्र भर में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा द्वारा ज्ञापन देकर पशुओं के लिए चारा हेतु राशि प्रदाय करने की मांग प्रत्येक प्रदेश, संभाग, जिला और युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी ज्ञापन के माध्यम से संबंधित जिला प्रशासन से भी कर रहे है।

No comments:

Post a Comment