Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 14, 2020

आम आदमी पार्टी ने किया श्रम कानून में किए गए संशोधन का विरोध

शिवपुरी- आम आदमी पार्टी जिला शिवपुरी प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष एड.पीयूष शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा श्रम कानून में किए गए संशोधन पर आपत्ति दर्ज कराई है और इसका विरोध किया है। इस विरोध को लेकर उन्होंने अपने आप कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन में आम आदमी पार्टी द्वारा बताया गया कि भाजपा ने अपना गरीब मजदूर विरोधी चेहरा दिखाना प्रारंभ कर दिया है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रम कानून में बढ़ा-बदलाव करते हुए 35 बिन्दुओं को 1000 दिनों के लिए लगभग ढाई वर्षों तक के लिए समाप्त कर दिया है इन कानूनों के समाप्त होने से मजदूर उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह जाएगा। एड.पीयूष शर्मा ने कहा कि आप पार्टी के मप्र के प्रभारी कैबीनेट मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष पंकज सिंह एवं संगठन पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा चर्चा की और आम आदमी पार्टी को श्रमिकों के हक की लड़ाई लडऩे को कहा गया। ऐसे में अब इस संशोधन के कारण से भाजपा सरकार ने उन तमाम प्रावधानों को समाप्त कर दिया है जिसके माध्यम से उद्योगपतियों ठेकेदारी प्रथा के हाथों पीडि़त होने पर श्रम न्यायालय एवं न्यायालय की शरण में श्रमिक जा सकता था।  

No comments:

Post a Comment