Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 18, 2020

पुलिस का एक मानवीय चेहरा आया सामने


थैलिसीमिया बीमारी से पीडि़त 5 साल के बच्चे को सूबेदार भानूप्रताप ने दिया रक्तदान

शिवपुरी-पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान पुलिस के जनता के प्रति सहयोगात्मक एवं मानवीय चेहरा सामने आयाए इस दौरान पुलिस जवान जनता की मदद करने के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। एैसा एक वाक्या आज सोमवार के दिन जिला अस्पताल शिवपुरी में आया, जब जिला अस्पताल में इलाजरत बैराढ़ निवासी एक 5 साल के बच्चे को थेलिसीमिया की बीमारी के चलते खून की आवश्यकता पड़ी, लॉकडाउन के दौरान ए (पोजिटिव)खून की व्यवस्था जल्दी न हो पाने से परेशान परिजनों ने मंगलम ब्लड बैंक से सम्पर्क किया वहां भी ए (पोजिटिव)ब्लड नहीं मिला] इसी दौरान मंगलम ब्लड बैंक द्वारा शिवपुरी पुलिस के ट्रेफिक थाने में पदस्थ सूबेदार भानूप्रताप सिंह सिकरवार को बताया तो वे तत्काल सेवा भाव से वहां पहुंचें और 5 साल के मासूम को रक्तदान कर उसे जीवनदान दिया। परिजनों ने सूबेदार का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment