Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 19, 2020

जानकी सेना संगठन द्वारा गौसेवा के लिए रखवाई गई पीने के पानी की टंकियां

शिवपुरी- संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजन के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी जानकी सेना संगठन द्वारा अग्रणीय रूप से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते रोज जहां जानकी सेना संगठन के संरक्षक मण्डल का लॉकडाउन के हालातो में घर-घर जाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तो वहीं इसी क्रम में गौसेवा करने का अनुकरणीय कार्य भी प्रति सोमवार को लगातार तीन हफ्तों से किया जा रहा है। इसी क्रम में आज फिर करीब दर्जन भर जानकी सेना संगठन सदस्यों के निवास के समीप गौसेवा के लिए पीने के पानी की टंकियां रखवाई गई जिसकी देखरेख और पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं जानकी सेना संगठन के सदस्यों द्वारा ली गई। जिसमें सौभाग्य स्वरूप संगठन द्वारा यह पानी की टंकी परम पूज्यनीय महाराज महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी के आशीर्वाद से तुलसी आश्रम बड़े हनुमान जी मंदिर पर रखी गई, जहां आज महाराज जी द्वारा स्वम संगठन के इस कार्य को देखा गया और अपना स्नेह शीर्वाद समस्त सदस्यों को दिया और इस कार्य को सराहा।

No comments:

Post a Comment