शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के द्वारा विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2020 जो कि पूरे विश्व में 5 मई को मनाया जाता है के अवसर पर शिवपुरी तहसील के बूढ़ीबरोद, गढ़ीबरोद, कर्राई, अर्जुनगवा, मोहनगढ गांव में सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुय कोरोना महामारी की लड़ाई में हाथों को कैसे अच्छे से साबुन से धोकर हम इस कोरोना सकं्रमण से बच सकते है इसके बारे में चार सौ से अधिक बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं को जागरुक किया। अधिक जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि हर साल 5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया जाता हैं । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हाथ नही धोने से होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना हैं जिसमें संक्रमण भी शामिल इस साल विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2020 की थीम सेव लाइब्स क्लीन योर हैंड्स है। विश्व हाथ स्वच्छता दिवस अभियान का मुख्य उददेश्य यह पहचानना है कि हाथ धुलाई करना सबसे प्रभावी कार्यो मे से एक है । यह रोगों के प्रसार को कम करने में मदद कर सकता है इस साल कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है और इससे बचने के लिए हाथो को धोना सबसे प्रभावी उपाय है। हाथों की सफाई के जरिये इस खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता और अन्य लोग समान रुप से बार.बार हैंडवॉशिंग प्रेक्टिस से संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार लोगों को हाथ की स्वच्छता को वैश्विक प्राथमिकता बनाने पर जोर देना चाहिये। इसके अलाबा संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने आस पास के दूसरे लोगों को भी जागरुक करें।
शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के द्वारा विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2020 जो कि पूरे विश्व में 5 मई को मनाया जाता है के अवसर पर शिवपुरी तहसील के बूढ़ीबरोद, गढ़ीबरोद, कर्राई, अर्जुनगवा, मोहनगढ गांव में सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुय कोरोना महामारी की लड़ाई में हाथों को कैसे अच्छे से साबुन से धोकर हम इस कोरोना सकं्रमण से बच सकते है इसके बारे में चार सौ से अधिक बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं को जागरुक किया। अधिक जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि हर साल 5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया जाता हैं । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हाथ नही धोने से होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना हैं जिसमें संक्रमण भी शामिल इस साल विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2020 की थीम सेव लाइब्स क्लीन योर हैंड्स है। विश्व हाथ स्वच्छता दिवस अभियान का मुख्य उददेश्य यह पहचानना है कि हाथ धुलाई करना सबसे प्रभावी कार्यो मे से एक है । यह रोगों के प्रसार को कम करने में मदद कर सकता है इस साल कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है और इससे बचने के लिए हाथो को धोना सबसे प्रभावी उपाय है। हाथों की सफाई के जरिये इस खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता और अन्य लोग समान रुप से बार.बार हैंडवॉशिंग प्रेक्टिस से संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार लोगों को हाथ की स्वच्छता को वैश्विक प्राथमिकता बनाने पर जोर देना चाहिये। इसके अलाबा संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने आस पास के दूसरे लोगों को भी जागरुक करें।
No comments:
Post a Comment