Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 5, 2020

न्यू शिव कॉलोनी वासियों ने किया कोरोना फाइटर्स का अभिनंदन

शिवपुरी-न्यू शिव कॉलोनी वासियों ने  कोरोना फ ाइटरों का अभिनंदन श्रीफ ल सौल से किया गया अगले  माह न्यू शिव कॉलोनी में कोरोनावायरस का  एक पेशेंट 24 मार्च को निकला था जिससे  पूरा मोहल्ला स्तंभ रह गया मोहल्ला निवासी एवं कर्मचारी नेता जिला मलेरिया ओपीडी प्रभारी हरीश शाक्य ने कोरोनावायरस  बोरियर के रूप में स्क्रीनिंग टीम के साथ कुंवारेटाइन हॉटस्पॉट एरिया न्यू कॉलोनी में अपनी जान लगाकर  सेवा की। इसी तरह दूसरे फाइटर कचरा गाड़ी चलाने वाले मुन्नालाल गोरिया भी लगातार 25 मार्च से अपनी कचरे वाली गाड़ी को न्यू शिव कॉलोनी में चालू रखे हुए हैं अपनी जान की परवाह करना करते हुए हॉट स्पॉट एरिया में न्यू शिव कॉलोनी में अपनी सेवाएं जारी रखी, न्यू शिव कॉलोनी वासियों ने दोनों फाइटर हरीश शाक्य एवं मुन्नालाल गोरिया का कर्मचारी नेता राजेंद्र पिपलोदा के नेतृत्व अभिनंदन संक्षिप्त में मोहल्ला वासियों ने दोनों का फाइटर रोका श्रीफल एवं शॉल से अभिनंदन किया गया। शिव सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश मालवीय वरिष्ठ सचिव रणवीर सिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष गिर्राज सेन, राजकुमार शिवहरे, राधेश्याम शर्मा, उमाचरण शिवहरे, शालिग्राम शिवहरे, गजेंद्र रावत, महेश शिवहरे, राजकुमार शर्मा, हरिओम कुशवाह आदि ने तालियों के साथ पुष्प पुष्प पुष्प वर्षा की माला पहनाकर दोनों फाइटरोका का अभिनंदन किया

No comments:

Post a Comment